Virat Kohli, Rahane handled me well, playing for India was like a dream T Natarajan | वनइंडिया हिंदी

2021-01-25 78

T Natarajan’s story is nothing short of a fairytale. He was not even a part of the initial Indian squad for any format for the Australia tour but ended up creating a record of being the only Indian player to make his debut in T20Is, ODIs, and Tests on the same tour.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। उन्हें नेट बॉलर के तौर पर चुना गया था, इसके बाद वरुण चक्रवर्ती चोटिल हुए, जिसके बाद उन्हें टी20 इंटरनैशनल टीम में शामिल किया गया। नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वह वनडे इंटरनैशनल टीम का हिस्सा बने और फिर टेस्ट सीरीज में भी उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला।

#TNatarajan #ViratKohli #AjinkyaRahane